amoebiasis treatments | amoebiasis treatment in hindi
amoebiasis treatments |
सिर का डॉक्टर को क्या कहते हैं- Neurologist
हेलो दोस्तों, आज हम अमिबायसिस बीमारी के बारे में जानेंगे। इस आर्टिकल में Amoebiasis disease meaning in Hindi, amoebiasis symptom, amoebiasis treatments, how to prevent amoebiasis, amoebiasis causative agent, amoebiasis disease is caused by, amoebiasis liver, amoebiasis dysentery, how to prevent amoebiasis इस सबके बारे में जानेंगे।
Amoebiasis kya hota hai? Amoebiasis disease meaning in Hindi
यह (Amoebiasis) parasite से होने वाला infection है। Amoebiasis एंटामीबा हिस्टोलिटिका' या ई. हिस्टोलिटिका protozoan parasite की वजह से होता है। यह बिमारी किसी को भी हो सकता है। यह बिमारी उन लोगों में नार्मल है जहा पर स्वच्छता नहीं है। Amoebiasis infection से ऐसे पुरूष भी infected होते है जो समान लिंग वाले से यानी पुरूषों से सेक्स करते है, लेकिन उनमे लक्षण नहीं पाया जाता है।
what is amoebiasis symptoms ? amoebiasis symptoms in hindi:
इस बिमारी में सभी infected person बीमार नहीं होता है। इसके लक्षणों में ढीला पैखाना, पेट में मरोड़/ऐठन और पेट में दर्द ये सभी लक्षण शामिल है। Amoebiasis में dysentry का समस्या होता है, जिसमे पेट में दर्द, पैखाना में खून और बुखार ये सब भी होता है। Amoebiasis में rare cases में ई. हिस्टोलिटिका हमारे लिवर पर attack करता है जिसके वजह से फोड़ा बन जाता है।
अमिबायसिस होने का कारण amoebiasis disease is caused by?
ई. हिस्टोलिटिका intestine को harm पहुंचाए बिना large intestine (कोलन) में रह सकता है। कुछ cases में colon की wall को harm पहुंचाता है। जिसके कारण Colitis, acute dysentery या chronic diarrhea ये सब समस्या हो सकता है। इस condition में infection blood circulation के through हमारे लिवर तक फ़ैल सकता है।
यह condition पूरे दुनियां में किसी को भी हो सकता है। लेकिन यह tropical regions में बहुत ही नार्मल है। Africa, Mexico, parts of South America और India में यह condition स्वास्थ्य संबंधी बड़ी समस्याएं होती हैं।
अमिबायसिस का निदान कैसे होता है? Diagonosis of amoebiasis in hindi:
सबसे पहले doctor आपसे आपके medical history और travel history पूछते है इसके बाद amoebiasis का संदेह कर सकते है। डॉक्टर आपका test करते है और देखते है की ई. हिस्टोलिटिका present है या नहीं। इस सबके अलावा डॉक्टर cyst का पता लगाते है जिसके लिए आपको कई दिनों तक अपना पैखाना का sample देना पड़ता है।
जब parasite intestine के बाहर फैलता है तो वह पैखाना में दिखाई नहीं देता। इस condition में liver की घावों का जाँच के लिए डॉक्टर ultrasound या CT scan के लिए suggest कर सकते है। अगर घाव दिखता है तो doctor लिवर में फोड़े का test कर सकते है, क्योंकि अगर फोड़ा है तो amoebiasis का severe form हो सकता है।
amoebiasis treatment in hindi | amoebiasis treatments
Amoebiasis treatments depends करता है की infection कितना severe है। अमिबायसिस बीमारी के इलाज के लिए कई antibiotics medicines उपलब्ध है। कितना गंभीर situation है इसके according डॉक्टर antibiotics prescribe करते है। ई. हिस्टोलिटिका से infect होने के बाद भी अगर आप बीमार नहीं होते है तो आपको सिर्फ एक antibiotics से ही इलाज किया जाएगा। अगर infection आपको बीमार करता है तो इस case में antibiotics की dose बढ़ाया जाएगा।
अगर आपको बार बार उल्टी आ रहा है तो आपको आइवी यानी नसों के द्वारा दवाई दी जाएगी। Antibiotics treatment के बाद आप infection से पूरी तरह ठीक है या नहीं यह confirm करने के लिए आपके पैखाना का दुबारा test किया जाएगा।
Tags:
Health